निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज मे मातृ दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।कक्षा नौ की छात्रा आयशा के निबंध को सर्वश्रेष्ठ पाया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने विजयी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। मदर्स डे 14मई के अवसर पर कक्षा नौ से बारह तक के छात्र छात्राओ की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।निबंध का विषय ‘मां का जीवन मे महत्व ‘रखा गया।प्रतियोगिता मे दो सौ पचास विद्यार्थियो ने भाग लिया।निर्णायको के आधार पर कक्षा नौ की छात्रा आयशा का निबंध सर्वश्रेष्ठ पाया गया।इसके अलावा कक्षा बारह की गौरी,अलिका,विशाखा का निबंध भी पुरस्कार की श्रेणी मे रखा गया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने विजयी छात्राओ को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।उनहोने कहा कि एक विद्यार्थी के निर्माण मे जहा शिक्षा का महत्व होता है,वही संस्कार देने का कार्य घर और विद्यालय से शुरू होता है,जिसमे माँ की भूमिका सबसे अहम होती है। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि मातृ दिवस मनाने के पीछे बच्चो को माता पिता की भूमिका से परिचित कराना है। एक माँ तमाम कष्टो को सहन करके अपने बच्चे का पालन करती है।इस अवसर पर शिक्षक ओम प्रकाश काला,विवेक बधानी,पूजा जोशी,अश्वनी गुप्ता,तेजवीर सिंह,राधा गुप्ता,मोनिका,सुदेश सहगल,अवधेश सेमवाल,अर्चना,चारू वर्मा के अलावा सभी छात्र छात्राऐ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *