संजय अग्रवाल
डोईवाला। डोईवाला श्री दुर्गा महिला मंडल गार्डन कॉलोनी ने जरूरतमंद के यह घर विद्युत कनेक्शन लगवा कर उसके परिवार को गर्मी से राहत दिलाई ,गार्डन कॉलोनी गेट के सामने सीता देवी के यहां कई सालों से विद्युत कनेक्शन ना होने के कारण अपने बच्चों के साथ परेशानी का सामना कर रही थी, उसने कई लोगों से कनेक्शन के बारे में बात की, लेकिन कोई भी मदद करने के लिए आगे नहीं बढ़ा, सीता देवी ने कुछ दिन पहले श्री दुर्गा महिला मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर विद्युत कनेक्शन के बारे में कहां, अध्यक्ष पुष्पा देवी और महामंत्री रजनी देवी ने बताया कि विद्युत विभाग के उपखंडअधिकारी गिरिराज सैनी से मिलकर महिला के कनेक्शन के बारे में बातचीत की,उपखंड अधिकारी गिरिराज सैनी ने कहा कि जरूरतमंद की हर संभव मदद की जाएगी, लगभग 3 दिन बाद विभाग द्वारा उसका विद्युत कनेक्शन लगा दिया गया,विद्युत कनेक्शन लगने और गर्मी से राहत मिलने से सीता देवी के परिवार में खुशियों का माहौल है, मंडल उपाध्यक्ष अंजना बिष्ट और सोशल मीडिया प्रभारी सीमा देवी ने कहा कि किसी जरूरत की हर संभव मदद की जाएगी, श्री दुर्गा महिला मंडल जरूरतमंदों की मदद करने के लिए ही बनाया गया है सीता देवी ने विद्युत कनेक्शन होने पर श्री दुर्गा महिला मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी गिरिराज सैनी और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया !