संजय अग्रवाल
डोईवाला। आर्य समाज मंदिर डोईवाला में वार्षिक चुनाव वर्ष 2023–24 विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रधान श्रीमती ओकेश चौहान व मंत्री वेद प्रकाश धीमान को चुना गया।
आर्य समाज डोईवाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक रमेश भारती व पुष्पा गुंसाई की देखरेख में वार्षिक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती ओकेश चौहान प्रधान, वेद प्रकाश धीमान मंत्री व जयदेव धीमान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
इसके अलावा संजय सक्सेना व मनीष वत्स उप प्रधान, नरेन्द्र वर्मा उप मंत्री, राजपाल वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, पिंकी देवी, यशपाल आर्य अन्तरंग सदस्य, नेत्रपाल रोहिला लेखानिरीक्षक, हरीश चन्द्र वर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष, नेत्रपाल रोहिला व सुरेन्द्र वर्मा जिला प्रतिनिधि, नेत्रपाल रोहिला व अनिता वर्मा आर्यवीर दल अधिष्ठाता, मनीष धीमान विधि सलाहकार निर्वाचित हुए। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, शिवम रोहिला, आशीष धीमान, रणवीर सिंह चौहान, धर्मेन्द्र चौधरी, अजय सक्सैना आदि उपस्थित थे।