देहरादून। कांग्रेस नेत्री पिया थापा ने कौलागढ़ क्षेत्र में 9 वर्ष पूर्व बिछाई गई सीवर लाइन कनेक्शन चालू करने के संबंध में जल निगम कार्यालय मे जाकर अधीक्षक अभियंता पेयजल को पत्र के माध्यम से हो लम्बे समय से सीवर लाइन कॉन्क्सेशन की समस्या से अवगत कराया।
अधीक्षक अभियंता पेयजल को लिखे पत्र में पिया थापा ने कहा कि कौलागढ़ मे 9 साल से अधिक समय हो गया पर अभी तक कोलागढ़ क्षेत्र में सिवर लाइन का कनेक्शन नहीं मिला। जिससे कि घरों में पानी रुकने का स्थान ना होने पर गड्ढों की बार-बार सफाई करने की परेशानी हो रही है जिससे कि जनता में बढ़ा आक्रोश है। क्योंकि इतने लम्बे समय के बावजूद भी अभी तक सिविल लाइन का कनेक्शन स्थानीय लोगो को नहीं मिला।
पिया थापा ने कहा कि जल्द से जल्द सीवर लाइन का कनेक्शन कोलागढ़ क्षेत्र में दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को समस्या ना हो।
इस दौरान गोरखा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अनिल बस्नेत , विजय प्रसाद, दिनेश कुमार कौशल,घनश्याम वर्मा, मलिका खत्री, विजय शाही आदि मौजूद रहे।