डोईवाला भानियावाला में प्रगति संस्था द्वारा आयोजित महिला मानव अधिकार एवं जागरूकता दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि राज्य महिला अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपने अधिकारों के लिए कानून के अभाव के चलते आवाज नहीं उठा पाती है इसी के चलते महिलाएं कई तरह की प्रताड़नाओ का सामना करती है उन्होंने महिलाओं के संबंध में बनाए गए कानूनों की जानकारी दी माया नेगी ने कहा कि महिलाओं के जागरूक रहने से ही अपराध रुकेंगे कहां की वर्तमान में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई समाज में फैल रही विकृतियों के चलते बेटी और महिलाओं पर आए दिन अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की आवश्यकता है कहां की अपराधों से बचने के लिए महिलाओं का स्वाबलंबी और बेटियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है भानियावाला पूर्व प्रधान नीलम नेगी ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों को ध्यान रखना चाहिए बच्चे गलत संगत के साथ-साथ लिविंग रिलेशन संबंधों मैं भी ना पड़े कार्यक्रम में रीता नेगी, कोमल देवी, बीना सुयाल, आरती लखेड़ा, पूनम तोमर, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, अल्पना प्रजापति, सुधारानी, देवेश्वरी देवी, पिंकी देवी, मनजीत कौर, नीलमभट्ट, सुनीता रावत, सुमनलता, लक्ष्मी देवी, नंदा देवी फरीदा, कविता मधवाल और निर्मला देवी , सुन्दर लोधी, आदेश पंवार आदि अनेको महिलाएं उपस्थित रही
