भगवानपुर. समय करीब 17:30 बजे थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत 02 नन्हीं शिवभक्त अकेली व परेशान घूम रही थी। जिनको डियूटी पर मौजूद काली नदी SI संजय पुनिया व HC गीतम द्वारा विश्वाश में लेते हुए पूछताछ की जिस पर एक ने अपना नाम श्रद्धा शर्मा उम्र 12 वर्ष व दूसरी ने अवनी शर्मा उम्र 14 वर्ष पुत्री दीपक शर्मा निवासी निवास ग्राउंड कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 बताया जो कावड़ लाते समय ग्राम रायपुर में अपने माता पिता से बिछड़ गयी थी।अधिक जानकारी करने पर बच्चीयों द्वारा अपने पापा का मोबाइल नम्बर दिया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके पिता से सम्पर्क कर दोनों बच्चियों को उनके माता पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।काफी समय से बच्चियों को दूध रही दंपति द्वारा हरिद्वार पुलिस की कॉल के बाद चेन की सांस ली और बच्चियों के मिलने पर हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।