भारतीय जनता पार्टी ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 34 गोविंदगढ़ प्रकाश नगर बूथ अध्यक्ष प्रमोद दत्ता के निवास पर विशिष्ट व्यक्ति सम्मान का कार्यक्रम माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल ने वार्ड में निवास कर रहे वरिष्ठजनों का सम्मान किया जिसमें श्री एनके गुप्ता, अमरनाथ आहूजा, प्रेम प्रकाश बहल, अवकाश प्राप्त शिक्षक शंकर पांडे, को शौल पहनाकर एवं पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया गया, तथा केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पुनः स्थापित करवाने का निवेदन किया एवं 9090902024 नंबर पर मिस कॉल कराया सम्मान समारोह में अपना विचार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा वरिष्ठजनों का सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। वरिष्ठजनों का सम्मान करना, उनकी बातों को हृदय में धारण करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। वरिष्ठजनों के पास जीवन का दीर्घ अनुभव होता है। उनका यह दीर्घ अनुभव किताबी पढ़ाई से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण व उपयोगी होता है, हमें उनके अनुभवों को ग्रहण करना चाहिए।
अवसर पर पूर्व महामंत्री पीएल सेठ भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंदा सागर उनियाल, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रेखा निगम, नवीन मेहता, जितेंद्र शर्मा, दीया मेहता, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *