वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं- कैप्टन आनंद सिंह राणा

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल

डोईवाला. आज मिस्सरवाला में पूर्व सैनिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व पखवाड़े के तहत फल, फूल और छायादार पौधारोपण किया पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर हरेला पर्व मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है कहां की इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक संगठन स्वयं करेगा और इन पेड़ो से आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिल सके मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि आज से हरेला पर्व पखवाड़े के तहत सभी के सहयोग से लगभग जुलाई माह तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा उत्तराखंड जैव विविधताओ वाला राज्य है यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए इस दौरान संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, सूबेदार महेंद्र सिंह नेगी सूबेदार हर्षवर्धन मैथानी, भगत सिंह राणा, स्वामी महंत रमेश गिरी महाराज, आदेश पवार, गणेश रावत, प्रेम सिंह पम्मी राज, हरविंदर सिंह हंसी विनीत राजपूत, दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के छात्र अनिल, विपिन, संदीप झा, मनदीप गोस्वामी और हिमांशु बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *