भ्रामक प्रचार करने में माहिर है कॉग्रेस : जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश राजनीति

डोईवाला- नए शहर बसाने की अभी किसी भी प्रकार की शासन द्वारा स्तुति नहीं की गई है उसके बाद भी नए शहर बसाने के नाम पर कॉग्रेस भ्रामक प्रचार करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को बिना मतलब में बहकाने में लगी हुई है जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा और जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधित्व मंडल स्मार्ट सिटी के संबंध में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से मिला, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल बताया कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के संबंध में कोई भी प्रस्ताव अभी पारित नहीं किया गया है विपक्ष झूठा भ्रामक प्रचार कर क्षेत्र की भोली भाली जनता को बरगला रहा है उन्होंने जनता से अपील कि किसी के बहकावे में ना आये, उन्होंने कहा कि विपक्ष का दुष्प्रचार करना उनके काम में शामिल है विपक्ष जो काम 70 सालों में नहीं कर पाया, मोदी सरकार अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में अनेकों जनकल्याण योजनाएं चलाकर जरूरतमंद लोगों को सभी जरूरत को पूरा किया है भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष उल्टा सीधा बयान देकर घबराया हुआ है 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर एक बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होंगे,कहा कि अगर भविष्य में अगर कोई ऐसा कोई नया शहर बसाने की बात होती है तो सबसे पहले किसानों से बातचीत की जाएगी अगर सहमत नहीं होते तो किसानों की जमीन पर किसानों का हक हमेशा बना रहेगा, कहा कि 2015 भू कानून के अंतर्गत अगर 70% किसानों की राय एकजुट होती है तो तभी जमीनों का अधिकरण किया जा सकता है अन्यथा नहीं! इस दौरान द्वारा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री विशाल छेत्री,अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशन,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, मारखम ग्रांट पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह बाऊ, सुबोध नौटियाल, जसविंदर सिंह डाली, करतार सिंह, हरविंदर सिंह, बलजीत सिंह, मनिंदर सिंह, जय जोशी लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *