हाथियों को नही रोक पा रहा लापरवाह वन विभाग

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

आये दिन फशलों को रौंद रहे जंगली हाथी

संजय अग्रवाल
डोईवाला। जहां डोईवाला के किसान टाउन सीटी बनाए जाने को लेकर चिंतित है, और उन्हें अपनी कृषि भूमि के अधिकरण की चिंताएं सता रही है। तो वहीं अब जंगली हाथी भी इन किसानों की चिंता को ओर भी बढ़ा रहे हैं। राजाजी पार्क से सटे बुल्ला वाला गांव में आए दिन हाथियों का झुंड किसानों की फसलों को रौंद उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। ऐसे में किसानों के सामने दोहरी मार पड़ने जा रही है।
डोईवाला क्षेत्र की लच्छीवाला रेंज व राजाजी पार्क का यह पहला मामला नही है, जब जंगली हाथी किसानों की गन्ने व धान की फशल को बर्बाद कर चुके हैं। इससे पहले भी सैकड़ों बार यहां के किसानों की फशलों को हाथी बर्बाद कर चुके हैं। हालाकिं क्षेत्रीय लोगों व किसानों ने इस मामले पर लगातार अपना आक्रोश जताया है। लेकिन नींद में सोये वन विभाग को शायद इन किसानों की रत्ती भर भी फिक्र नही है। हालांकि वन विभाग द्वारा वर्षों पहले हाथियों की रोकथाम के लिए एलेट्रिक फेंशिग वायर तो लगाई गयी है, पर उसकी सही देख रेख न होने की वजह से यह लाइने भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। और न ही वन विभाग क्षेत्र में गश्त बढ़ाता है। जिसकी वजह से जंगली हाथी आबादी का रुख कर किसानों की फशलों को लगातार बर्बाद कर रहे हैं।
ग्रामीण बसारत अली ने बताया कि बुल्लावाला गांव में ताजदीन, जावेद अली, नबाबुदिन, हमीद, असगर अली, हसीन अहमद, याकूब अली, सम्मुन अली, बसारत अली, असगर अली, मकसूद अली आजम अली आदि किसानों की फशलों को जंगली हाथियों के झुंड ने पूरी तरह रौंद दिया है, जिसका पीड़ित किसानों को वन विभाग द्वारा उचित मुआवज़ा दिया जाये, साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वन कर्मचारियों द्वारा गश्त भी बढ़ाये जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *