डोईवाला। श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को चरक जयन्ती के शुभअवसर पर आज हिमालयीय आयुवेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, डोईवाला के प्रागंण में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया तथा साथ ही आचार्य महर्षि चरक जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठिा का अनुष्ठान मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक, चिकित्सक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। मुख्य यजमान के रूप में संस्था के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार झा, हिमालयीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 काशीनाथ जैना, प्रति-कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी उपस्थित रहे। संस्था के समस्त छात्र-छात्रा एवं इर्न्टन प्रशिक्षुओं द्वारा चिकित्सा कर्म प्रारम्भ करने से पूर्व चरक शपथ ली गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 श्रीमन्त चौव्हाण, डॉ0 पुष्पा रावत एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 नवीन जसोला, श्री हरीश नवानी, श्री प्रकाथ श्रेष्ठ, कु0 रिया रावत, श्री राजेन्द्र सिंह रावत, श्री पूरन, श्री राकेश सैनी आदि का विशेष संयोग रहा।
