देहरादून। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड के संरक्षक, नागरिक सुरक्षा संगठन, देहरादून के मुख्यवार्डन,भारत के सुप्रसिद्ध वास्तुविद ,प्रसिद्ध एवं समर्पित समाजसेवी सौम्य के प्रतिमूर्ति, सरल उदार मृदुल हृदयी, मिलनसार, सहयोगी वृति सहित बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ सतीश अग्रवाल को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में इनके द्वारा कृत उल्लेखनीय विशिष्ठ सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किये जाने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड द्वारा हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं प्रदान की गई है। हमारी संस्था अपने संरक्षक सतीश अग्रवाल को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने पर गौरव अनुभूत करती है,
हमारी संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य डॉ सतीश अग्रवाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हैं। सामाजिक सेवा एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले हमारी संस्था के संरक्षक,होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष, सकारात्मक ऊर्जा के प्रेरणास्त्रोत डॉ सतीश अग्रवाल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किये जाने से समस्त अग्रवाल समाज का मान और सम्मान बढा है।