डोईवाला,डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने लघु नाटिका के माध्यम से अपने सहपाठियो को बीमारी से बचाव के लिए सचेत किया।कक्षा बारह के विद्यार्थियो ने नाटिका के माध्यम से यह सन्देश दिया कि बचाव के उपाय अपनाकर बीमारी से बचा जा सकता है।स्वयं इलाज न करके कुशल चिकित्सक के पास जाना चाहिए,साथ ही डेंगू के मच्छरो को समाप्त करने के लिए स्वच्छता को अपनाना चाहिए। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विभाग लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रमो को चला रहा है,पीडित बच्चो को घर पर रहकर आराम करना चाहिए। नाटक का मंचन छात्र निखिल कुमार,तसमिया परवीन,मानसी,बुशरा,सानिया परवीन,तरूण लोधी,देवाश ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,अनीता पाल,भुवनेश वर्मा,ओमप्रकाश काला,किरन बिष्ट,रतनेश कुमार,तेजवीर सिह,राधा गुप्ता,पूजा जोशी,सुदेश सहगल आदि मौजूद थे।
