शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाईल बरामद

अन्य उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला. दिनांक 12.09.2023 को थाना डोईवाला पर श्री दीपक कुमार पुत्र वासुदेव निवासी चाणक्य इंस्टिटयूट नियर गोवर्धन मन्दिर ऋषिकेश रोड डोईवाला द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 12/09/23 को समय- करीब 16.00 बजे अपने घर अमेठी जाने के लिये रेलवे स्टेशन डोईवाला जा रहा था तभी रेलवे स्टेशन गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति वादी का मोबाईल फोन वादी से छिन कर भाग गया । शिकायतकर्ता/वादी के द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-280/23 धारा-356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रमीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 13.09.2023 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हँसुवाला से अभियुक्त अजय सिंह उपरोक्त से चोरी गया POCO कम्पनी मोबाईल बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी हुयी सम्पति बरामद होने व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-379/411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
——————————
अजय सिह पुत्र श्री स्व0 सरजीत सिंह निवासी-म0न0-122 कांवली रोड थाना-कोतवाली नगर जनपद देहरादून हाल पता-प्रेमनगर बाजार (पांडे वाली गली) थाना डोईवाला देहरादून उम्र -20 वर्ष
विवरण बरामदगी
———————-
01- POCO कम्पनी मोबाईल (काला रंग)

पुलिस टीम
——————
01-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
02-हे0का0 सुधीर सैनी
03-कानि0 सन्दीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *