संजय अग्रवाल
डोईवाला – स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ब्लॉक में हस्तनिर्मित राखियों के अलावा अन्य सामानों के स्टॉल लगाएं, शहरी और ग्रामीण प्रवेश की महिलाओं को हस्तनिर्मित राखियां बहुत भा रही है चीन निर्मित राशियों के विकल्प के तौर पर इन राखियों को तैयार किया जा रहा है उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्तनिर्मित राखियों को बनाकर चीन निर्मित राखियों को टक्कर दे रही है बाहर से बाजार में आई राखियों की तुलना में महिलाओं द्वारा निर्मित राखी सस्ती और टिकाऊ है जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने राखी का स्टाल लगाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बहुत मेहनत से काम किया है कहा कि महिलाओं के द्वारा अन्य उत्पाद लोगों को पसंद आएंगे क्योंकि इनकी कीमत बहुत कम है नई दिशा सहायता समूह माजरी ग्रांट अध्यक्ष रेनू चौधरी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता ही है लोगों को भी अलग तरह की पसंदीदा चीजें जिनकी उन्होंने कल्पना नहीं की हो मिल जाती है महिलाओं द्वारा बांस से निर्मित टोपी,टोकरी, गाय का देसी घी आदि का स्टाल भी लगाया गया इस अवसर पर देवभूमि स्वयं सहायता समूह बड़ोवाला अध्यक्ष सोनू भंडारी, सचिव उर्मिला राणा,अनु देवी विकास स्वयं सहायता समूह माजरी ग्रांट अध्यक्ष गुड्डी पाल सुमनलता अमरजीत कौर पिंकी रीना बबीता नीलम कुसुम आदि अन्य सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहे l