डोईवाला। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला के द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। तीन सौ पचास से ज्यादा छात्र छात्राओ को रोग निवारक औषधीयो का वितरण कर उनको रोग से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
शनिवार को विद्यालय मे आयोजित स्वास्थ्य कैम्प मे चिकित्सालय की प्रभारी ङा0 प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि डेंगू ऐसी बीमारी नही है जो ठीक न होती हो बल्कि समय पर इलाज और उचित खान पान से इससे बहुत जल्दी ठीक हुआ जा सकता है,उन्होने कहा कि हर रोगी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नही होती है।बरसात के महीनो मे इसका प्रसार होता है।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि रोग के प्रति जागरूकता ही उससे बचाव है।कुशल चिकित्सक का परामर्श रोग का निदान करता है। इस अवसर पर तीन सौ पचास से ज्यादा छात्र छात्राओ को रोग निवारक औषधीय पिलाने के साथ उन्हे दवाईयो का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य कैम्प मे डा0रणवीर फार्मासिसट राजेन्द्र कुमार,अमित,आशा कार्यकर्ता यशोदा देवी ने अपना सहयोग दिया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,तेजवीर सिह,अवधेश सेमवाल,ओमप्रकाश काला आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
