गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना……. एक दो तीन चार, गणपति जी की जय जयकार……. जैसे जयघोषों के साथ श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में 15 वे श्री गणेश महोत्सव में श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर महिला भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गईं फिर धोलास ग्राम की ग्राम परिक्रमा की गई भजन नृत्य करते हुए महिलाएं, बच्चे और पुरुष जेतनवाला के पास बहने वाली नून नदी में पहुंचे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश जी के विग्रह को गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना….. के जयकारों के साथ विसर्जित किया गया इस अवसर पर श्री धोलेश्वर महादेव के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, भगवती जोशी, आचार्य दीपक कुकरेती, राधा बिष्ट, कमला बिष्ट, लीला बिष्ट, बालपा रावत, लक्ष्मी बिष्ट सहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे
