डोईवाला,पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा नौ अ की छात्राओ ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे सौ से ज्यादा दीप बनाकर खुशहाली की कामना की।छात्राओ ने स्वय दीपको को बनाकर शान्ति एव सौहार्द्र से त्यौहार मनाने का सन्देश दिया।छात्रा नाहिद गुलशन,शीनेज अंजुम,शिवानी,स्वाति,अंजलि,भूमि,इकरा नाज,आयशा सलीम आदि ने अपना योगदान दिया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि हर वर्ष छात्राओ द्वारा दीपोत्सव पर जो रचनात्मक पहल की जाती है,वह बेहद सराहनीय है।हर छात्र छात्रा को अपनी मौलिक प्रतिभा को आगे लाने का कार्य करना चाहिए। हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्राओ ने सौ से ज्यादा दीप बनाऐ जिनसे विद्यालय को रोशन किया जाऐगा।इस कार्य मे शिक्षिका अर्चना पाल,मोनिका का योगदान रहा।
