संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ आज ओ एन जी सी महिला पॉलिटेक्निक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शौर्य स्थल में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि और दून योग पीठ में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर के साथ हुई। मुख्य कार्यक्रम बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक ओ एन जी सी राजेन्द्र नगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर महिला आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पदमश्री डा0माधुरी बड़थ्वाल, पॉलिटेक्निक कॉलेज कीकप्रधानाचार्य नमिता ममगाई, आध्यत्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, नायक राजेश सेमवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया पद्म श्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल ने कम ना समझना हमें, यों ना झिरकना हमें हम हैं नारी उत्तराखंड की…… गाकर सबको वीर रस से ओत प्रोत कर दिया, बंदे मातरम ट्रेनिंग सेंटर और एजुकेशन फाउंडेशन पुरोला में सम्पूर्ण उत्तराखंड से प्रशिक्षण ले रहे बच्चो ने उत्तराखंडी गीतों के साथ शारिरिक दक्षता की एक से एक प्रेरक प्रस्तुति दी, आज सुबह शौर्य स्थल चीड़बाग देहरादून में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और दून योग पीठ हाथीबड़कला शाखा में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारम्भ भी किया गया कल शहीद स्थल कचहरी में श्रद्धांजलि सहित गांधी पार्क और घन्टाघर में महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस पास सफाई अभियान चलाया जाएगा साथ और माल्यार्पण किया जाएगा आज के कार्यक्रम में विजय जुयाल, अनुपमा उनियाल, योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका विमला देशवाल, अनिल डोभाल आदि का विशेष सहयोग रहा।