डोईवाला- एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से शुरू हुई। मतदान को लेकर छात्रों ने भारी उत्साह दिखाया। ओर सुबह से ही लाइनों में लग अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।
बता दें कि कॉलेज में 1529 मतदाता हैं, ओर अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई एबीवीपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं, साथ ही महासचिव पद पर एनएसयूआई व आजाद ग्रुप के प्रत्याशी मैदान में हैं।
वहीं पहली बार मतदान करने वाले छात्र अपने मत का प्रयोग लेकर को लेकर उत्साहित दिखे। ओर कॉलेज व छात्रों की समस्याओं को उठाने वाले प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य डीसी नैनवाल ने बताया मतदान प्रक्रिया 8 बजे शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना प्रारम्भ कर दी जाएगी। और विजय प्रत्याशियों का सपथ ग्रहण भी आज ही सम्पन्न करा दिया जायेगा। वहीं उन्होंने सभी छात्रों ने संयम के साथ कॉलेज प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की।
