DOIWALA. लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के द्वितीय दिवस सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक राजीव नगर, डोईवाला, देहरादून स्थित छठ पूजा घाट का सफाई कार्यक्रम का सफल आयोजन सिपेट परिवार , देहरादून , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि डोईवाला नगर (उत्तराखंड) इकाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर डोईवाला, देहरादून (उत्तराखंड) तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिपेट के प्रतिनिधि के रूप में बलवीर शर्मा ,राजेश यादव, रविशंकर प्रसाद, आशीष चौबे, राहुल तड़ियाल , रोहन डिंगिया तथा सिपेट देहरादून में अध्यनरत अनेकों छात्र उपस्थित थे। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि डोईवाला नगर की ओर से गौरव , बीके जिंदल, ईश्वरचंद अग्रवाल, तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला की ओर से नीरज , सुरेन्द्र तथा अनेक पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।
