डोईवाला. किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध एवं किसानों की समस्याओ के समाधान हेतु संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला नें उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्टपति भारत सरकार क़ो भेजा ज्ञापन।
आज संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसान नेता युद्धवीर सिंह की कथित गिरफ्तारी के विरोध मे अखिल भारतीय स्तर पर पुरे देश मे विरोध हो रहा है इसी क्रम मे डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे नें युद्बुवीर सिंह की सरकार द्वारा कथित गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्टपति क़ो व क्षेत्रीय मांगो क़ो लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार क़ो ज्ञापन भेजा।
राष्टपति क़ो भेजे ज्ञापन मे किसानों नें किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी के संबंध मे सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन से बोखलाकर किसान नेताओं क़ो टारगेट करते हुए आंदोलन क़ो दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है। किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह नें कहा कि वर्तमान सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामनें आ गया है जो किसान नेताओं क़ो गिरफ्तार करने की गलती कर रही है उन्होंने कहा सरकार किसानों पर चाहे जितनी भी दमनकारी नीतियाँ अपना लें परन्तु किसानों के होसलो क़ो कभी नहीं खत्म कर सकती।
किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व किसान नेता मोहित उनियाल नें कहा कि किसानों के मुद्दों पर सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी और सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं से ज्यादा चुनाव पर है। उन्होंने कहा कि ये देश और ख़ासकर उत्तराखण्ड के किसानों का दुर्भाग्य है कि सरकार अभी तक प्रदेश मे गन्ने के रेट की घोषणा नहीं कर पायी है इससे पता चलता है सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी। उन्होंने कहा आज फिर गन्ने के रेट की घोषणा किये जाने क़ो लेकर किसान मोर्चे नें मुख्यमंत्री जी क़ो ज्ञापन भेजा।
किसान नेता उमेद बोरा और किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह नें कहा कि गन्ना मिल चले हुए लगभग,20 दिन हो चुके लेकिन भुगतान कि कोई प्रक्रिया मिल द्वारा शुरू नहीं की. उन्होंने कहा ज़ब सरकार द्वारा गन्ने के रेट की हीं घोषणा नहीं की गयी तों भुगतान कैसे होगा ये समझ से परे है। उन्होंने किसानों क़ो तुरंत गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की।
एडवोकेट मनोहर सैनी नें सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के चलते आज किसान आंदोलन के लिये मजबूर है उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसान नेता की कथित गिरफ्तारी और गन्ने के रेट की घोषणा न करना चिंता का विषय है जो किसानों क़ो आंदोलन के लिये मजबूर करता है। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत गन्ने का रेट 500/=₹ प्रीति कुंतल किये जाने की घोसणा करने की मांग की।
आंदोलन को किसान मोर्चा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र बालियां एवं किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नें किसान नेता श्री युद्धवीर सिंह क़ो गिरफ्तार करके अपना किसान विरोधी चेहरा बेनक़ाब किया है। उन्होंने कहा युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी महज युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी नहीं अपितु पुरे संयुक्त किसान मोर्चे की गिरफ्तारी है। और आइंदा ऐसी हरकत क़ो कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
प्रदर्शन क़ो ज़ाहिद अंजुम,एडवोकेट शाकिर हुसैन, महेश लोधी, सरजीत सिंह,बिन्दा भाई,प्रेम सिंह पाल आदि नें भी सम्बोधित किया। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से गुरचरण सिंह, करेशन सिंह, हरबंश सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, ध्यान सिंह, बलविंदर सिंह,शुभम कम्बोज, हरविंदर सिंह,जागीर सिंह सहित काफ़ी संख्या मे किसान उपस्थित हुए।
