स्वरोजगार से जुड़ने के लिए निशुल्क शिक्षा जरूरी- शाहिद अहमद

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला- मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत द सॉफ्टोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नए सत्र के प्रारंभ होने पर 80 छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शाहिद अहमद सत्र का प्रारंभ करते हुए कहां कि स्वरोजगार से जुड़ने के लिए निशुल्क शिक्षा का होना जरूरी है उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने की कुंजी,कौशल विकास के साथ है जब एक युवा के पास आवश्यक कौशल होता है तो उसका उपयोग अपनी आजीविका में दूसरों की सहायता करने के लिए करता है कौशल विकास न केवल आजीविका का साधन है बल्कि सामान्य दिनचर्या में स्वयं के जीवन तथा ऊर्जावान महसूस करने का एक विशेष माध्यम भी है अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ समिति महाप्रबंधक शाहिद शमी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है कहां कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार करने के लिए छात्र छात्राओं को बैंक द्वारा आसानी से ऋण प्राप्त और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डॉ आर के जैन प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए सचिव जगदीश सिंह रावत ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश है और यहां युवा शक्ति का आधार स्तंभ है केंद्र सरकार की नीतियों में,बजट में, योजनाओं में,युवाओं को लेकर भविष्य के विकास का विजन दिखाई देता है संस्था अध्यक्ष हरविंदर सिंह हंसी ने कहा कि जिसमें चार माह का 40 छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर कोर्स, तीन माह का 40 छात्राओं को सिलाई कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा! प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ₹4000 और सिलाई कढ़ाई वाली छात्राओं को ₹2500 की छात्रवृत्ति राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी ! भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी के संचालन में चले कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग, उप महाप्रबंधक ए एस राणा, शमा परवीन, गणेश रावत, आदेश पवार, रवि आचार्य, रमनीत सिंह, प्रेम सिंह पम्मी राज, विक्रम सिंह आदि अनेकों छात्र छात्राएं और कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *