पेन-इंडिया स्कूल में धूमधाम से मनाया गया न्यू ईयर-2024

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

संजय अग्रवाल

डोईवाला- पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में न्यू ईयर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर और केक काटकर ‘नव वर्ष -2024’ का स्वागत किया।
पेन-इंडिया स्कूल में न्यू ईयर की थीम पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने पेंटिंग बनाईं। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की पेंटिंग को सराहा गया। बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर ‘हैप्पी न्यू ईयर -2024’ लिखा। शिक्षिकाओं व बच्चों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’’ के बैनरों एवं गुब्बारों से सुंदर सजावट की। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की एक्टिविटी को सराहा गया। नौनिहालों ने स्कूल की सजावट में शिक्षिकाओं का सहयोग किया। इस दौरान बच्चे उत्साहित नजर आए। न्यू ईयर की थीम पर आयोजित गीतों पर बच्चों ने खूब डांस किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि वर्ष 2024 में हम सामाजिक हित में गतिविधियों को और गति प्रदान करेंगे। संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि नव वर्ष प्रतीक नई उमंग व नए उत्साह का प्रतीक है, हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, सीमा सहित भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *