संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल

डोईवाला . संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी 2024 को भारत बंद को लेकर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा नें भी मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की बैठक।
डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज फिर देश का अन्नदाता सड़कों पर आने के लिए मजबूर है। केंद्र सरकार द्वारा किसान की आय दोगुना करने एवं एम एस पी की गारंटी का झूठा आश्वासन देने के कारण आज देश भर का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमा हो रहा है केंद्र सरकार उनके रास्ते में कांटे बिछाकर उनका रास्ता रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि 16 फरवरी 2024 को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए देश का किसान प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसीलों पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह नें कहा कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारे लगातार किसानो और मजदूरों के खिलाफ फैसला ले रही है और लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़का रही है जिसका नतीजा आज पूरे देश में नफरत का माहौल बना हुआ है। और किसानों का शोषण कर पूंजीपति वर्ग की बल्ले बल्ले हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा के किसानों की तर्ज पर यहां के किसानों को भी अपनी मांगों के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा।
कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा एवं किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा है कि 16 फरवरी के भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा व्यापार मंडल से वार्ता कर सहयोग की अपील करेगा। उन्होंने सभी किसानों एवं मजदूर वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि 16 फरवरी 2024 के भारत बंद को कामयाब करने के लिए सभी साथी 11:00 तक अपने ट्रैक्टरों के साथ डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन पर पहुंचे। किसान मोर्चा बाजार में रैली निकालते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचेगा और उप जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
बैठक को कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्जाक ने भी सम्बोधित करते हुए कहा है कि आज देश की स्थिति बड़ी नाजुक दौड़ से गुजर रही है वर्तमान सरकार तानाशाह हो चुकी है गरीब मजदूर एवं किसानों का शोषण एवं धर्म के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे निमटना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की सरकार झूठे वादे करके किसानों को बरगलाने का काम कर रही है जिसमें एम एस पी का वादा करके खुद मुकर गई है जिससे आज देश का किसान पुनः दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहा है और निरंक्कूस सरकार बजाय उनकी मांगों पर ध्यान देने के उल्टे उन पर हीं उनको रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।
बैठक को किसान यूनियन के नेता चौधरी हरेंद्र बालियान, करतार नेगी, जाहिद अंजुम,बलविंदर सिंह,बलवीर सिंह उर्फ बिंदा,आचार्य आशीष बिजलवान, आदि ने भी संबोधित करते हुए सभी किसान एवं मजदूर एवं व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में मुख्य रूप से हरबंस सिंह गुरुजी, प्रेम सिंह पाल, जगजीत सिंह, कृष्ण सिंह, भगवान सिंह, गुरचरण सिंह, भगवानदास,मोहम्मद कैफ,अमीर हसन,गुरप्रीत सिंह,मोहम्मद खालिद,उस्मान अली,विपिन, मुरसलीन, आकाश,शकील अहमद,कृष्ण सिंह,मोहम्मद यामीन,अजीत सिंह,अफजल,अनवर,मलकीत सिंह, अनुराग बहुगुणा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *