डोईवाला किसान मोर्चे नें की बैठक

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल
डोईवाला। खनोरी सीमा पर शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह की शहादत और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 26 फ़रवरी 2024 क़ो हाईवे पर ट्रैक्टर रैली किये जाने की तैयारी क़ो लेकर डोईवाला किसान मोर्चे नें की बैठक।
संयुक्त किसान मोर्चा के डोईवाला स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चे के किसान नेता उमेद बोरा ने कहा है कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है जिसमें सरकार के साथ कई दौर की बातचीत होने के बावजूद सरकार द्वारा एम एस पी सहित अन्य मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका जिसके कारण किसानो क़ो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। आंदोलित और निहत्ते किसानों पर पुलिस द्वारा गोलियां बरसाई जा रही है जिसमे एक किसान शुभकरण सिंह की गोली लगने से शहादत हो गयी।
जिसके चलते केंद्र की निरंकुस सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे नें 26 फरवरी 2024 को पूरे देश में हाईवे पर एक साइड में अपने ट्रैक्टरों के साथ आंदोलन करने का फैसला लिया है। डोईवाला मे भी संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान हाईवे पर अपने ट्रैक्टरों के साथ आंदोलन करेगा। जिसके लिए सभी किसान 26 फरवरी 2024 को डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में सुबह 10:00 बजे एकत्रित होकर भानियावाला हाईवे के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में किसान यूनियन के नेता चौधरी हरेंद्र बालियां, किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, किसान सभा मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम एवं याकूब अली उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *