दून रॉयल न्यूज
डोईवाला। कल से शुरू होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विद्यालयों ने अपनी तैयारी को पूर्ण कर लिया है। नगर के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र पब्लिक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के 208 और इंटरमीडिएट के 197 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। मंगलवार को इंटरमीडिएट का हिंदी विषय का पेपर है परीक्षा की तैयारी को लेकर केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने तमाम विद्यालयों से आए कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, श्री वर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है 10:00 से 1:00 की पाली में होने वाली परीक्षा में छात्र-छात्रा को प्रश्न पत्र 9:45 बजे दे दिया जाएगा। किसी भी कक्ष निरीक्षक को मोबाइल एवं बैग ले जाने की कक्षा में बिल्कुल भी अनुमति नहीं होगी, उन्होंने परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा है। बैठक में परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, मयंक शर्मा के अलावा तमाम शिक्षक मौजूद थे।