देहरादून: एराया लाइफस्पेसेज़ लिमिटेड अपने हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस में हो रहे डेवलपमेंट को अपडेट करते हुए प्रसन्न व्यक्त करते है कंपनी ने लगभग 30 मिलियन रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ लोनावाला में लग्ज़री स्टेकेशन प्रॉपर्टी का अधिग्रहण, और कमर्शियल रिटेल स्पेसज़ का अधिग्रहण भारत के सबसे संपन्न राज्य पंजाब के दिल, चंडीगढ़ की सैटेलाइट सिटी, मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित सबसे बड़े मॉल में लगभग 470 मिलियन रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ किया, जो अपने हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस के विस्तार के लिए अपने स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट को दर्शाते हुए विकास की संभावना वाले बिज़नेस एरियाज़ में अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहा है।एराया लाइफस्पेसेज़ अपने डिज़ाइनर, लग्ज़री स्टेकेशन प्रॉपर्टीज़ के लिए स्थानों के चयन, तेजी से बढ़ते इत्मीनान युक्त टूरिज़्म मार्केट की गहन समझ और जल्दी समझने वाले ट्रैवलर्स की जरूरतों को पूरा करने हेतु एक स्ट्रेटिजिक अप्रोच को दर्शाता है।इराया लाइफस्पेस की प्रमोटर, सीईओ, युवा उद्यमी सुश्री सुकृति गर्ग ने कहा कि, “बिल्कुल, एराया लाइफस्पेसेज़ के हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस में हालिया डेवलपमेंट विस्तार और विविधीकरण के उद्देश्य से एक मज़बूत रणनीति का प्रदर्शन करता है। लग्ज़री स्टेकेशन ऐसेट का अधिग्रहण लोनावाला के साथ पंजाब के मोहाली में कमर्शियल और रिटेल स्पेसज़ में निवेश के साथ, हाई-ग्रोथ मार्केट में प्रवेश करने और उभरते अवसरों को भुनाने के लिए कंपनी के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाती है।”