देहरादून। गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी का 403वाँ प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर जी साहिब, गांधी ग्राम में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमृतसर से आये रागी जत्थे ने गुरुतेग बहादुर साहब का बहुत सुंदर गुणगान किया।
इस अवसर पर शिव सेना प्रमुख श्री गौरव कुमार जी ने मत्था टेक कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा कमेटी ने गौरव कुमार जी को गुरु का सरोपा भेट कर सम्मान किया। गुरुद्वारा कमेटी से दर्शन सिंह, बी.एम सिंह, लवली सिंह,अमनदीप सिंह रणहोत्रा, हरजीत सिंह व बड़ी संख्या में साधसंगत मौजूद रही।
गुरु की अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया।