डोईवाला. आदर्श संस्था डोईवाला के तत्वाधान में निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष आशा कोठारी के संयोजन में आयोजित हुआ ।मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड /पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किये, उन्होंने कहा कि भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर अग्रसर है ।सभी युवाओं को स्वरोजगार अपनाना होगा ।हमारी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। डोईवाला विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला जी ने कहा कि आदर्श संस्था कई वर्षों से सामाजिक हितों से जुड़े हुए सामाजिक कार्यक्रम कर रहे हैं ।और युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है। सस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी ने मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह कोश्यारी व विशिष्ट अतिथि बृजभूषण गैरोला का शाल ओढ़ाकर कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं व महिलाओं के अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 19वीं रैंक लाने वाली बालिका तानिया बस्सी को भी प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव हरीश कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , नगीना रानी ,विक्रम नेगी, मनीष नैथानी, ईश्वर अग्रवाल, आशा सेमवाल, मनमोहन नौटियाल, राजकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी , अरुण शर्मा, अमित कुमार, चदन, संदीप नेगी, सुषमा कोठारी, सुंदर लोधी, नवीन चौधरी, राममूर्ति ताई , नवनीत प्रजापति, जेपी गैरोला, सरोज भंडारी, महेश कोठारी, एडवोकेट सिद्धार्थ वासन, साजिद अली, सुरेंद्र बाली, सुरेंद्र कोठारी, कृष्ण तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।