देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी के नेतृत्व में एक कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल आज नगर आयुक्त देहरादून से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री नवीन जोशी ने कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने वाला है और पिछली बार के डेंगू के प्रकोप से पूरा देहरादून प्रभावित रहा लेकिन इसके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। श्री जोशी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस निर्णय लिया जाए, समय समय पर फाॅगिंग, नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। श्री जोशी ने कहा कि महानगर देहरादून के अंतर्गत कई वार्डों में स्ट्रीट लाईट खराब पडी हैं उनको भी शीघ्र ठीक किया जाए। श्री जोशी ने कहा कि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय के चुनाव नही कराये क्योंकि इन्हें मालूम है नगर निगम चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं, इसलिए इन्होनें नगर निगमों को प्रशासको के हवाले कर दिया, जिससे विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है श्री जोशी ने कहा कि इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कांग्रेस का समर्थन करें व विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, मुकेश रेगमी, शरीफ बेग, रिपू दमन, नवीन सलूजा, संजय उनियाल, निधि नेगी आदि मौजूद रहे।