संजय अग्रवाल
देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का आयोजन भानिया वाला स्थित पृथ्वी बैडमिंटन अकाद’मी में किया गया । जिसमें देहरादून, ऋषिकेश ,रायवाला ,नरेंद्र नगर, टिहरी ,इत्यादि जगहों के विभिन्न विद्यालयों जैसे प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल ,होपवे पब्लिक स्कूल, नालंदा ऋषिकेश ,आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला, माउंट लिटेरा जी स्कूल भनियावाला, डीसीबी ऋषिकेश ,दून पब्लिक स्कूल, चार्ल्स वेन अकादमी ,साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ग्लेशियर पब्लिक स्कूल, एसजीआरआर इत्यादि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभा किया । जिसमें विभिन्न वर्ग में पुरुष एवं बालिका सिंगल्स एवं डबल जैसे अंदर 11 अंडर 13 अंडर 15 अंडर 19 कैटिगरीज में 450 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला , विक्रम सिंह नेगी एवं अन्य सभासद गणों की उपस्थिति में किया गया । जिसमें देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव राजेश यादव ने पुष्प कुछ एवं माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण संस्था के कोषाध्यक्ष श्री समीर पुरी ने किया इसके उपरांत पृथ्वी बैडमिंटन अकादमी के संचालक श्री बलबीर राणा ने बैच लगाकर मुख्य अतिथि का सम्मान व्यक्त किया विधायक गैरोला जी ने अपने भाषण में सभी बच्चों को विश्व पटल पर भारत एवं उत्तराखंड राज्य के नाम को रोशन करने के लिए अपील की एवं अनेकों प्रकार के खेल में वेंचर का हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया अच्छे खेल से अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है इस उद्देश्य को हमें आगे बढ़ाने के लिए खेल संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है इसके बाद खेल कार्यक्रम संचालित किए गए जिसमें अंडर 11 बॉयज सिंगल कैटेगरी में नालंदा ऋषिकेश के आरव उपाध्याय को प्रथम स्थान एवं रेनेसां ड्रोन स्कूल के अश्मित सैनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, अंडर 11 गर्ल्स सिंगल कैटेगरी में प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की संस्कृति को प्रथम स्थान एवं रेनेसां ड्रोन स्कूल की दिशा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ अंडर 13 बॉयज सिंगल कैटेगरी में ग्लेशियर पब्लिक स्कूल के अरिहंत तमोली को प्रथम स्थान एसजीआरआर स्कूल के अंशुल सेमवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ अंडर 13 गर्ल्स सिंगल कैटेगरी में प्रेसीडेंसी स्कूल भनियावाला की रिद्धिमा भट्ट को प्रथम स्थान एवं होपवे स्कूल की अदिति सकलानी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ अंडर 15 गर्ल्स सिंगल कैटेगरी में प्रेसीडेंसी स्कूल की रितिका को प्रथम स्थान एवं अर्पित राणा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ अंडर 15 बॉयज डबल कैटेगरी में निश्चित एवं अभय पुंडी चार्ल्स वन अकादमी से प्रथम स्थान प्राप्त किया स्पर्श एवं रविंद्र नेगी साइन बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से दूसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-19 बॉयज डबल्स कैटेगरी में अक्षत जोशी एवं शिवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वंश एवं वेदांत डीएसपी ऋषिकेश स्कूल के उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-19 बॉयज सिंगल कैटेगरी में वेदांत राजपाल डीसीबी ऋषिकेश से प्रथम स्थान प्राप्त किया विवेक तापलियाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 15 गर्ल्स डबल कैटेगरी में अर्पित राणा एवं आराध्या सैनी प्रेसीडेंसी स्कूल से प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एनडीएस ऋषिकेश स्कूल की ध्रुविका एवं अदिति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-19 गर्ल्स डबल कैटेगरी में प्रेसीडेंसी स्कूल की खुशी एवं काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आश्वी और खुशी पवार आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला से दूसरा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन समारोह अवसर पर दून ज़ायका होटल के संस्थापक श्री विनय कंडवाल ,जिला अध्यक्ष ऋषिकेश, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे सभी सम्मानित खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महोदय ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी वितरित की इस अवसर पर सभी रेफरी कलश शशांक भट्ट ऋतिक नेगी रोहित राणा नियर भट्ट अभय कंडवाल इत्यादि को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह बैठकर अभिवादन प्रस्तुत किया साथ ही विभिन्न स्कूलों से आए हुए खेल प्रशिक्षकों का भी मुख्य अतिथि महोदय ने आभार व्यक्त किया एवं सफल संचालन के लिए एवं भविष्य में इस प्रकार के और आयोजन करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी विभिन्न स्कूलों जैसे श्रीमती पूनम चौहान , निर्मला रावत ,गौतम पायल, नवीन जोशी ,विवेक, दीपक रावत प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अभिषेक भारद्वाज डीएसबी स्कूल, सिपेट से राहुल तडियाल अंजना में वंशिका सकलानी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में पृथ्वी बैडमिंटन अकादमी के संस्थापक बलबीर राणा जी को खेलने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए संपूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए दून जायका होटल एवं उत्तरांचल फर्नीचर भानियावाला की तरफ से सहयोग प्रदान किया गया।
साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए टेंट ,पीने हेतु पानी, भोजन, रिफ्रेशमेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी गण कोषाध्यक्ष समीर पुरी ,अध्यक्ष अक्षय सिंह ,ऑर्गेनाइजर अभिषेक पोखरियाल ,कोच शहजाद इत्यादि उपस्थित रहे