संजय अग्रवाल
डोईवाला – नमामि गंगे मिशन के तहत रेडियंट पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को पत्रिका भेंटकर स्वच्छता के बारे में जानकारी दी! नमामि गंगे प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी और सभी नदियों की स्वच्छता हम सभी की अहम जिम्मेदारी है आमजन को गंगा नदी में प्रदूषण न करने का संकल्प लेना चाहिए, गंगा सिर्फ नदी ही नहीं है हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र भी है ऐसे में हमारा धर्म है कि अपनी मां गंगा के प्रति हम अपने कर्तव्य को पालन करें और राष्ट्रीय नदी गंगा सहित सभी नदियों को स्वच्छ निर्मल बनाना है यह तभी संभव होगा जब देश का प्रत्येक व्यक्ति नदियों के प्रति जागरूक होगा! प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं से कहां कि नदियों को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है तभी नमामि गंगे के उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं इस मौके पर छात्र छात्राओं को गंगा को अविरल व निर्मल रखने की शपथ दिलाई इस मौके पर अंकित लोधी,एस पी भट्ट,विकास कुमार, अमित रावत,कौशांबी बहुगुणा, सुष्मिता थापा आदि शिक्षक शिक्षकाये और छात्र छात्राए मौजूद रहे!