भाजपा समर्थको ने मनाया जीत का जश्न

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी हाजी रईस अंसारी ने बताया की कैंप कार्यालय में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोकसभा प्रत्याशियों के परिणाम देखने वालों की दिल की धड़कनें कभी कम कभी ज्यादा होती रही। रईस अंसारी ने बताया कि वार्ड 26 कैंप कार्यालय में मिठाई एवं ढोल नगाड़ों के साथ जशन मनाया गया ।जश्न में दिनेश अरोड़ा , सिमरन, रितेश ग्रोवर ,राहुल सरना , जतिन खुराना , अमजद अनस असद तौसीफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *