चोरी की 03 घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

अन्य उत्तर प्रदेश समाचार उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार क्राइम गढ़वाल समाचार देश

देहरादून, 08 जून। उत्तर प्रदेश का शातिर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में आया हैं। अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 03 घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गैर प्रान्त उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई लगभग 16 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी पुलिस ने बरामद की। अभियुक्त पूर्व में भी कई राज्यो में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चोरी के अभियोग में पिछले साल हरियाणा पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा था, कुछ माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, पुलिस से बचने के लिए अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 28/29 अप्रैल की रात्रि में डॉ. मीता शुक्ला पत्नी अजय शुक्ला निवासी 51 इन्दर विहार, कालिदास मार्ग, कोतवाली नगर, देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में अपने किराये के घर में हुयी सोने व चॉदी की ज्वैलरी चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी. जिस आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध सख्या 215/24 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। । इसी दौरान 30/31 मई की रात्रि में कोतवाली पटेल नगर क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रबनी चोईला निकट दुर्गा मन्दिर में नितिन शर्मा द्वारा उनके घर में खिड़की तोड़कर सोने की ज्वैलरी व नकद आदि चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी गयी, जिस सम्बन्ध में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध सख्या 374/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर प्राप्त संधिक्त व्यक्ति के हुलिए से दोनों घटनाओं को एक व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया जाना ज्ञात हुआ, जिस पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चोरी की उक्त घटनाओ के अनावरण हेतु कोतवाली नगर, कोतवाली पटेल नगर और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा जनपद व सीमावर्ती अन्य जनपदों से बन्द घरों में चोरी करने वाले पुराने चोरों की गतिविधियों के विषय में जानकारी की गयी साथ ही सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संधिक्त व्यक्ति के फोटोग्राफ को अन्य जनपदो व राज्यों की पुलिस के व्हा़ट्सएप ग्रुप में प्रसारित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि संधिक्त हुलिये से मिलता जुलता एक व्यक्ति जगादरी सदर, थाना यमुना नगर हरियाणा से पिछले साल ही चोरी के आरोप में जेल गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जगादरी सदर थाना से चोरी में जेल गये अभियुक्तों की जानकारी की गई तो एक अभियुक्त मुंशीराम उर्फ सोनू पुत्र दीपचन्द निवासी अम्बिका विहार कालोनी नाजिरपुरा बेहट रोड, थाना कोतवाली देहात, जनपद -सहारनपुर, मूल पता मोहल्ला महाजनान, कस्बा बेहट, जिला सहारनपुर, उम्र 38 वर्ष का हुलिया देहरादून में हुयी घटनाओं में सीसीटीवी में आये संदिग्ध व्यक्ति से मेल खा रहा था, अभियुक्त मुंशीराम के संबंध में जानकारी करने पर उसके कुछ माह पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आने तथा वर्तमान में बेहट कस्बे में न रहकर नजीरपुरा रसूलपुर कोतवाली देहात सहारनपुर में अपना घर बनाकर रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को नजीरपुरा रसूलपुर रवाना किया गया, टीम द्वारा रसूलपुर पहुँचकर गोपनीय रूप से अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए अभियुक्त मुंशीराम को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा कोतवाली नगर, पटेल नगर के अतिरिक्त जनवरी माह में क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में भी चोरी की घटना का अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके घर से उक्त तीनों घटनाओं से संबंधित चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले बेहट कस्बे मे रहता था परन्तु पिछले 4-5 सालों से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अम्बिका विहार कालोनी, कोतवाली देहात क्षेत्र मे रह रहा है, अभियुक्त नशे तथा जुए का आदि है तथा अपने अय्याशी के शौकों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त द्वारा अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, किसी घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्त अकेले ही रात्रि मे सहारनपुर से बस या ट्रेन में बैठकर उस शहर/जगह पर पहुँचता है, जहां उसे घटना करनी होती है, वहां पहुँचकर रात्रि में गलियों में घूमते फिरते ऐसे मकान को चिन्हित करता है, जिसमे ताला लगा हो तथा मौका देखकर दीवार या गेट से फाँद कर उस मकान की ताले की कुंडी को प्लास से तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त द्वारा देहरादून में भी इसी प्रकार जनवरी माह में नई बस्ती क्लेमेन्टटाउन में रात्री के समय एक घर में, अप्रैल माह के अंत में कालिदास रोड मे एक बन्द घर मे तथा कुछ दिन पूर्व 30/31.05.24 की रात में चन्द्रबदनी पटेलनगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमे अभियुक्त को काफी सोने चाँदी की ज्वैलरी मिली थी। अभियुक्त द्वारा पूर्व में सहारनपुर, यमुना नगर जगादरी, अम्बाला, चण्डीगढ़ व अन्य स्थानों में भी चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमे अभियुक्त जेल जा चुका है, वर्ष 2023 में हरियाणा पुलिस ने अभियुक्त को यमुनानगर में चोरी के मामले में जेल भेजा था, जिसमें अभियुक्त लगभग 6 माह जेल में रहने के बाद सितंबर 2023 में जमानत पर बाहर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *