डोईवाला. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विकास खंड डोईवाला विकासखंड की विभिन्न ग्राम सभा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी श्रीमती उर्मिला बिष्ट की उपस्थिति में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ योग से रोग भगाने का संकल्प भी लिया। योग कार्यक्रम में इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के कोऑर्डिनेटर हरीश कोठरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। योग शिविर कार्यक्रम में योग़ से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गयी है। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी श्री आशीष बहुगुणा, महेश प्रताप सिंह, राहुल कोठियाल, सकील अख्तर, सर्जन सिंह, नीलम, आराधना, संतोष,यश, देवयंती थपलियाल, अंकित मौर्य,सुभोद खंडूरी आदि भी उपस्थित रहे.।