संजय अग्रवाल
डोईवाला – भारतीय जनता पार्टी भानियावाला में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आपातकाल की 49वी वर्षगांठ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय है उसे भुलाया नहीं जा सकता ! आपातकाल की अवधि के दौरान कांग्रेस द्वारा तानाशाही और सत्ता का दुरुपयोग बेशर्मी से प्रदर्शित किया गया था! अहंकार मे डूबी निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक ही परिवार के सत्ता सुख के लिए, 21 महीने तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया था ! संविधान में बदलाव के साथ साथ न्यायालय तक के हाथ बांध दिए थे आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले यह असंख्य सत्याग्रहियों, समाज सेवियों श्रमिकों,किसानो,युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूँ! मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहां कि देश में लोकतंत्र की हत्या उसे पर बार बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है इ विधायक बृजभूषण गैरोला ने आपातकाल के दौरान देश के लिए संघर्ष करने वाले दौलत राम के पुत्र सुभाष वर्मा को सम्मानित किया! इस मौके पर हृदय राम डोभाल, अवतार सिंह, कोमल देवी, पूनम तोमर,मनीष छेत्री, मनमोहन नौटियाल, परमीत कौर, कुंवर सिंह सजवान,जगत सिंह असवाल, ईश्वर रौथाण, कृष्णा तड़ियाल, सुंदर लोधी, हरविंदर सिंह हंसी, संदीप नेगी, जगदीश प्रसाद गैरोला, पूनम चौधरी,राममूर्ति ताई, हौसला पवार, आदेश पवार, अमित कुमार, कमल राणा, पी श्याम, सौरभ सिंह निहाल राजेंद्र बडोनी, राकेश डोभाल, विक्रम नेगी,लच्छीराम लोधी, ललित जायसवाल, चंद्र पल्लव लखेडा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
