देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड में हो रहे जगह-जगह जल भराव, सड़क ठीक न बनने से हो रहा है जिस कारण दुर्घटना होने के चांस बढ़ रहे हैं. लोग सड़क में गड्ढे होने से कई लोग गिर जाते हैं और उन्हें चोटे लगतीहैं इसको तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। जिससे की बड़ी घटना होने का चांस ना बने अगर यह व्यवस्थाएं बरसात शुरू होने से पहले की जाएं तो जनता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इस कार्य को तुरंत किया जा सके मैं इस गलती को अधिकारियों की गलती मानता हूं क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी हर जगह तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि उन्होंने पूरे उत्तराखंड को देखना है इसलिए अधिकारियों को इन समस्याओं को देखना चाहिए