देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड प्रदेश भर में 12 जुलाई से 26 जुलाई तक पेंशन पौधा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाएगा। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली के नाम संकल्प वृक्ष रोपित किया जाएगा। मोर्चे के प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि मोर्चा लगातार अपने कार्यक्रमों से सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि कि 12 जुलाई से एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के नाम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए हैं अपने बुढ़ापे के सहारे पुरानी पेशन की मांग को सरकार तक पहुंचाना है। जिस प्रकार एक पेड़ कई लोगों का जीवन संवार देता है उसी प्रकार एक पेंशन कई परिवारों को सहारा देती है। इस प्रकार के कार्यक्रम पेंशन बहाली की आवाज के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा संदेश देता है। उन्होंने प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक साथियों से एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के नाम लगाने की अपील की।
