देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर की बसोहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में जनता-जनार्दन से कश्मीर के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
सीएम धामी ने कहा की धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों ने क्षेत्र का विकास देखा है। अब घाटी में स्कूल बंद नहीं होते, युवाओं के हाथों में पत्थर और हथियार नहीं बल्कि वो हुनर है, जिससे वे कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। 2019 के बाद से कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है। आज कश्मीर के हर वर्ग को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे वे पहले वंचित थे।
जम्मू कश्मीर की जनता इस बार चुनाव में जाति और धर्म के आधार पर बांटने वाली पार्टियों को अपने वोट की ताकत से करारा जवाब देने का मन बना चुकी है। इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है।