संजय अग्रवाल
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय वीरेंद्र दत्त नैथानी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार जनों द्वारा विद्यालय के आवश्यकता मंद छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटरों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक जोशी ने कहा कि इस प्रकार का कार्य दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनता है, विद्यालय में बेहद गरीब और निर्धन परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। समाज के सहयोग से ही विद्यालयों को संचालित किया जाता है इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य हरिहर लोहनी, विमल नैथानी, सुनीता पंत, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा, अर्चना पाल, तेजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। वही संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके योगदान का स्मरण किया छात्रा आरूशा,बुशरा ने संविधान दिवस की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला ।