देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई जी उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद से प्रवक्ता चिंतन सकलानी इस्तीफा देने के संबंध में परिषद संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई को अवगत कराना है कि किसी कारणवश परिषद प्रवक्ता चिंतन सकलानी परिषद पद से इस्तीफा दे रहा हूं नवनीत सिंह गोसाई द्वारा मुझे बहुत सम्मान मिला है मैं परिषद के साथ काफी टाइम से जुड़ा हूं और मैंने सामाजिक हित में कार्य भी किया है और आगे भी करता रहूंगा उत्तराखंड राज्य की लड़ाई में छोटी उम्र से ही आंदोलन में कूद पड़ा था मैं उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए जेल भी गया हूं तथा में 55 धरना स्थलों में धरना दिया है आंदोलनकारीयो के साथ तथा में भविष्य में जो भी सामाजिक संगठन राजनीतिक दल आंदोलनकारी संगठन तथाभू कानून मूल निवास के हित में जो भी कार्य करेगा मैं हमेशा साथ में खड़ा रहूंगा.