क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया भूमि पूजन

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज में विधायक निधि से बनने वाले हाल का क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था के उन्नयन हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।
सोमवार को विद्यालय में 10 लाख रुपए की विधायक निधि से बनने वाले हॉल का विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहां की 1954 की इस शैक्षिक संस्था को आज मदद की बहुत ज्यादा दरकार है ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर पठन-पाठन के साथ मूलभूत सुविधाएं मिले ऐसा विद्यालय प्रबंध समिति का प्रयास है, उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा विद्यालय की मदद के लिए हाथ बढ़ाए गए हैं, हॉल का निर्माण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में मदद करेगा ।इससे पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष गुरदीप सिंह प्रबंधक मनोज नौटियाल ईश्वर चंद्र पाल सुरेंद्र राणा आदि विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारीयो ने विधायक बृजभूषण गैरोला को शाल ओढ़ाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया। एनसीसी कैडेटो ने विधायक को सलामी भी दी। पंडित सोहन बलोदी ने विधि विधान से पूजा अर्चना को कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, तेजपाल सिंह, सरजीत सिंह, विक्रम नेगी, नरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, दरपान बोरा, सुशील जायसवाल के अलावा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी ,अश्वनी गुप्ता ,रत्नेश द्विवेदी, भुवनेश वर्मा, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *