देहरादून। आज अमर शहीद दस्तावेज धरोहर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता चिंतन सकलानी ने कहां कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अगले महीने ucc लागू करने जा रही है पर ज्ञात होना चाहिए कि उसके 24वें पन्ने पर यह लिखा है कि जो 1 साल का यहां निवासी हो गया है वह यहां का मूल निवासी है जो कि गलत है कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से समिति अध्यक्ष चिंतन सकलानी ने कुछ टाइम पहले शहीद स्थल पर वार्ता की और मंत्री ने कहा कि हमें याद दिलाना हम उसको देखेंगे जब कैबिनेट की बैठक होगी। दूसरी मांग हमारी यह है कि उत्तराखंड के अंदर मूल निवास और भू कानून जल्द लागू किया जाए जिससे कि भू माफिया का कब्जा ना हो सके तीसरा उत्तराखंड के अंदर कानून व्यवस्था को सही किया जाए. इन मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. इस पर सरकार द्वारा कुछ निर्णय नहीं किया जा रहा है अतः सरकार से निवेदन है कि ऐसा ना हो कि मांगे पूरी ना हो और आने वाले इलेक्शन में इसका जवाब जनता तथा राज्य आंदोलनकारी दें.