देहरादून। मधुमेह/शुगर की रोकथाम हेतु दिनाक 18/02/24 शिव पार्वती मंदिर,कुम्हार मंडी,देहरादून में Lions international District 321-C1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजलवान द्वारा गरीब जनों को निशुल्क मधुमेह जांच की मशीन वितरण की गई I इस अवसर पर श्री पंकज ने कहा कि मधुमेह रोग को जागरुकता के साथ रोका जा सकता है, समय समय पर मधुमेह की जांच से बिमारी को बड़ने से रोका जा सकता है परंतु गरीब परिवार पैसों के अभाव के कारण जांच नहीं करा पाता, जिस हेतु हमारी संस्था ये मशीन निशुल्क दे रही है I