डोईवाला। प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा को लेकर उनकी जिज्ञासाओं और तनाव को दूर करने के मार्गदर्शन के तहत प्रधानमंत्री जी का उद्बबोधन सुनाया गयाश छात्र छात्राओं ने कहा कि उनके लिए परीक्षा से पहले इस प्रकार की परिचर्चा काफी फायदेमंद है इससे उन्हें अपनी तैयारी को करने में सहायता मिलेगी। इंटरमीडिएट के छात्र निखिल, समीप उपाध्याय, मोहम्मद शान, विनय, चांदनी, खुशबू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं से संवाद करना एक अभिनव प्रयोग है, जो विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के रूप में पहुंचे वार्ड 18 के सभासद प्रतिनिधि अवतार सिंह सैनी ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है जो पूरे वर्ष मेहनत करता है सफलता उसके कदमों को चूमती है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरेश कुमार वर्मा, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, अवधेश सेमवाल, तेजवीर सिंह, अनीता पाल, चारू वर्मा, राधा गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
