देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मिले और उत्तराखंड कांग्रेस में विपक्ष के नेता को लेकर चल रहे क्रम पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से लंबी बातचीत की ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरिकिशन भट्ट पूर्व विधायक जीतराम कांग्रेश सोशल मीडिया सेल की अध्यक्षा शिल्पी अरोड़ा मसमेत कई अन्य नेता मौजूद थे। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के तमाम नेता कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्णय की तरफ बेसब्री से देख रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आज या कल में इस संबंध में औपचारिक घोषणा हो जाएगी कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला लेगी निश्चय ही पार्टी के हित में होगा और वे हर हाल में इस फैसले को स्वीकार करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही संगठन के तमाम विषयों पर पार्टी के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत और किशोर उपाध्याय कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मिलकर बातों का हल निकाल लेंगे। पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है यही कारण है कि कई पदों के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अटकल बाजी के समाचारों पर ध्यान नहीं देना है और कांग्रेस के केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेता राज्य में कांग्रेस की वापसी के लिए कटिबद्ध है।