दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। भारत के विश्वविख्यात क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने यशपाल शर्मा को भारतीय क्रिकेट जगत का एक शानदार सितारा बताते हुए कहा कि यशपाल शर्मा ने सन 1983 के विश्व कप के दौरान कपिल देव के साथ भारत को विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।धीरेंद्र प्रताप ने कहा मात्र 66 वर्ष की आयु में उनके निधन से उन्हें बेहद गहरा आघात लगा है। उल्लेखनीय है धीरेंद्र प्रताप भी शुरू के दिनों में प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में खेला करते थे.