देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस नेआईएमए सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर सत्यापन की कार्रवाई की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में अपराध रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी है। आज पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत आईएमए सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर आईएमए बाउंड्री से लगने वाले मकानों का सत्यापन अभियान किया गया तथा आसपास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का भी भौतिक सत्यापन किया गया। आस पास रहने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का वेरिफिकेशन/ सत्यापन पुलिस के माध्यम से जरूर कराएं ऐसा न करने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु चेतावनी दी गई।