कैबिनेट मंत्री ने किया वैक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून 23 अगस्त। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रेमनगर में संत निरंकारी संस्थान द्वारा आयोजित वैक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाकर खुद को व परिवार को सुरक्षित करें। उन्होंने बताया कि शिविर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज समेत जिनकी पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें दूसरी डोज लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण करने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कैंट विधायक हरबंस कपूर, निरंकरी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, विरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *